Fee Pay Online

Sainik school
Sainik school
Sainik school Rewa
alumni contact us Sainik school rewa
सभी अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि AISSAC में रजिस्‍ट्रेशन की तिथि 03 जून 2025 तक बढ़ा दी गयी है। कृपया समय सीमा के अन्‍दर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
  School Song
 
 
 
वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्त्तव्य मार्ग पर डट जाए ।
पर सेवा पर उपकार में हम,
निज जीवन सफल बना जाए ॥

हम दीन-दुखी निबलो-विकलो,
के सेवक बन संताप हरे ।
जो हो भूले भटके बिछूर्रे,
उनको तारे खुद तर जाए ॥

छल द्वेष-दंभ पाखण्ड-झूठ,
अन्याय से निसि दिन दूर रहे ।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
शुचि प्रेम-सुधा रस बरसाए ॥

निज आन मान-मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे ।
जिस देव ब्रम्ह में जन्म लिया,
बलि दान उसी पर हो जाए ॥

कर्त्तव्य मार्ग पर डट जाए,
वह शक्ति हमें दो दयानिधे ।
पर सेवा पर उपकार में हम,
निज जीवन सफल बना जाए ॥

 

 
Last updated on : 24/05/2025
Designed and Maintained by: Vindhya Group of Technologies